भाजपा की मजबूती के लिए सबों को मिल कर काम करना होगा : ओमप्रकाश सिंह

भाजपा की मजबूती के लिए सबों को मिल कर काम करना होगा : ओमप्रकाश सिंह

By SHAILESH AMBASHTHA | July 20, 2025 8:08 PM
an image

लोहरदगा़ बिहार में इसी वर्ष संभावित विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची को अद्यतन और पारदर्शी बनाने के लिए विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान को लेकर रणनीति तय करने के उद्देश्य से लोहरदगा नगर स्थित भाजपा कार्यालय अटल भवन में भाजपा नगर मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष सचिन कुमार साहू ने की, जिसमें मंडल के प्रमुख पदाधिकारी, बूथ प्रभारी, वार्ड संयोजक एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता काफी संख्या में शामिल हुए. भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए बूथ स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाएं और हर पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़वाने में मदद करें. साथ ही जनता को नाम जुड़वाने, संशोधन या विलोपन की प्रक्रिया की स्पष्ट जानकारी दें. नगर मंडल अध्यक्ष सचिन कुमार साहू ने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धीकरण केवल तकनीकी प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने का अवसर है. कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे इस अभियान को गंभीरता से लें, हर घर पहुंचें और समाज के प्रत्येक वर्ग को जागरूक करें. बैठक में निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में वार्ड स्तर पर जन-जागरूकता कार्यक्रम और संपर्क अभियान चलाये जायेंगे. बैठक में ओम सिंह, राकेश प्रसाद, उमेश कसकर, लक्ष्मी नारायण भगत, अजय पंकज, सरस्वती देवी, मनीष साहू, प्रद्युमन पाठक सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी ने संकल्प लिया कि वे पूरे निष्ठा, समर्पण और अनुशासन के साथ अभियान में सहभागिता निभाएंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version