अटलजी के आदर्शों को अपनायें : सचिन

भाजपा नगर अध्यक्ष चुनाव के निमित्त एक महत्वपूर्ण राय शुमारी बैठक का आयोजन नगर अध्यक्ष सचिन कुमार साहू की अध्यक्षता में अटल भवन में हुई .

By DEEPAK | March 11, 2025 8:57 PM
an image

भाजपा नगर अध्यक्ष चुनाव को लेकर बैठक

लोहरदगा. भाजपा नगर अध्यक्ष चुनाव के निमित्त एक महत्वपूर्ण राय शुमारी बैठक का आयोजन नगर अध्यक्ष सचिन कुमार साहू की अध्यक्षता में अटल भवन में हुई .इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी नगर अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं लोकतांत्रिक तरीके से संचालित करना था. बैठक में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली. बैठक में विशेष रूप से नगर चुनाव पर्यवेक्षक बिंदेश्वर बेक, नगर चुनाव प्रभारी जगनंदन पौराणिक एवं सह प्रभारी अशोक कासकार उपस्थित थे. बैठक का शुभारंभ भारत माता और महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण एवं सामूहिक वंदे मातरम गान के साथ हुआ. बैठक का संचालन नगर संयोजक सत्यम कुमार ने किया. बैठक के दौरान नगर अध्यक्ष सचिन कुमार साहू ने कहा कि यह अटल भवन हमारे प्रेरणा पुरुष भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की विचारधारा का प्रतीक है और हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए भाजपा को और अधिक मजबूत बनाना है. भाजपा एक पार्टी नहीं, बल्कि एक विचारधारा है, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है. उन्होंने आगे कहा आगामी नगर अध्यक्ष चुनाव हमारे लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जहां हमें यह सुनिश्चित करना है कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक हो. हमारे प्रत्येक कार्यकर्ता की मेहनत और निष्ठा ही भाजपा की सबसे बड़ी ताकत है. बैठक में दिलीप पटनायक, त्रिवेणी दास, विनोद राय, मदन मोहन पाठक, विमल कांत सिंह, बाल कृष्णा सिंह, विजय कुमार खत्री, ओम प्रकाश गुप्ता, अजय पंकज, राजकिशोर महतो, लक्ष्मी नारायण भगत, निधि कांत प्रसाद, लाल निरंजन नाथ शाहदेव, विश्वजीत सहदेव, मनीष शिखर, मिथुन तमेडा, पशुपतिनाथ पारस, संजय महतो, अशोक घोष, विजय चंद्रशेखर, मुरलीधर अग्रवाल, विनोद प्रसाद गुप्ता, विक्की कुमार सहित अन्य भाजपाई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version