कुड़ू़ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलगी के 30 वर्ष पूरे होने पर विद्यालय का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया. मुख्य अतिथि सलगी पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल उरांव एवं विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष लाल उपेंद्र नाथ शाहदेव व संरक्षक लाल रविंद्र नाथ शाहदेव उपस्थित थे. समारोह की शुरुआत दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना से हुई. इसके बाद भारत माता और सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. विद्यालय की बहन कोमल कुमारी (कक्षा दशम) ने विद्यालय के 30 वर्षों के गौरवशाली इतिहास को साझा किया. कोमल ने बताया कि इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में विद्यालय के 27 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक और 25 विद्यार्थियों ने 68 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये. बहन उमा कुमारी ने प्रखंड में टॉप करते हुए जिले में छठा स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया. इस दौरान आत्मरक्षा के लिए ताइक्वांडो प्रदर्शन आकांक्षा कुमारी व अंकित उरांव के नेतृत्व में हुआ. वहीं, अभय प्रजापति और सूर्यकांत कुमार के नेतृत्व में शारीरिक प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया. लवली कुमारी और अप्रिता वर्मा के निर्देशन में नृत्य प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्रधानाचार्य रामशंकर प्रजापति ने किया. मौके पर प्रधानाचार्य मनोहर साहू, रीना शाहदेव, नवीन शाहदेव, मिथिलेश कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें