Home झारखण्ड लोहरदगा मुक्तिधाम में फ्रीज उपलब्ध कराया गया

मुक्तिधाम में फ्रीज उपलब्ध कराया गया

0
मुक्तिधाम में फ्रीज उपलब्ध कराया गया

लोहरदगा. तत्कालीन राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के सौजन्य से इलेक्ट्रॉनिक फ्रिज (शव रखने के लिए) लोहरदगा केंद्रीय मुक्ति धाम समिति को गुरुवार को सौंप दिया गया. इस संबंध में मुक्ति धाम समिति के मनोज कुमार गुप्ता मन्ना ने बताया कि लोहरदगा में उपरोक्त फ्रीज की कमी महसूस की जा रही थी . कुछ लोगों का जब निधन होता था और उनके रिश्तेदार दूर में रहने के कारण एक दिन या दो दिन में नहीं पाते हैं ऐसी स्थिति में शव को रखने में भारी परेशानी होती थी. इसे देखते हुए तत्कालीन राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने मुक्तिधाम के पदाधिकारी को आश्वासन दिया था कि मैं अपने कोष से इलेक्ट्रॉनिक शव फ्रिज दूंगा. आज मुक्तिधाम के पदाधिकारी के बीच उपरोक्त फ्रिज आ चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version