फोटो टिको शिव मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद रवाना होते श्रद्धालु कुड़ू. बजरंग दल तथा विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को शहरी क्षेत्र से 121 श्रद्धालुओं का पांचवां जत्था तीन बसों में सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए रवाना हो गया. सभी श्रद्धालुओं को टिको शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद अतिथियों ने भगवा ध्वज दिखाते हुए रवाना किया. विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के आनंद कुमार यादव, अजय वर्मा, आकाश बैठा तथा सुबोध पासवान जंगलू के नेतृत्व में 121 श्रद्धालु प्रयागराज के लिए रवाना हुए. सभी श्रद्धालु बुधवार को मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन के बाद गुरुवार को प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करेंगे इसके बाद गुरुवार शाम को सभी श्रद्धालु अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए रवाना होंगे. शुक्रवार को अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे इसके बाद शुक्रवार शाम को अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचेंगे. विभिन्न मंदिरों में दर्शन तथा पुजन के बाद शनिवार शाम को वापस लौटने का कार्यक्रम हैं. वापस लौटने में गया बौद्ध मंदिर के बाद चतरा के इटखोरी दर्शन तथा चंदवा के नगर मंदिर होते हुए सोमवार को सभी श्रद्धालु वापस कुड़ू पहुंचेंगे. प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए रवाना होने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत में बस स्टैंड में भारी संख्या में लोग पहुंचे तथा विदाई किया.बैंड बाजा तथा जयकारे के साथ तीर्थ यात्री बस टिको शिव मंदिर पहुंचा, जहां पुरोहित रितिक कुमार पाठक ने विधि विधान के साथ वाहनों का पूजन तथा श्रद्धालुओं को पुजा अर्चना कराया. मौके पर आनंद कुमार यादव, आकाश कुमार बैठा, गौरव मुखर्जी,सुजीत रजक, आकाश कुमार राजा, प्रकाश बैठा, अजय वर्मा, रामअवतार प्रसाद गुप्ता,अजय कुमार अज्जू, महाबीर प्रसाद गुप्ता, विक्की कुमार, राजू यादव, मदन यादव, निर्मल यादव, बसंत बैठा, आरजू कुमार बैठा, अमर रजक, अर्जुन बैठा, फेकलाही देवी सहित अन्य शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें