Home झारखण्ड लोहरदगा एवरेस्ट फतह कर जिले का नाम रोशन किया

एवरेस्ट फतह कर जिले का नाम रोशन किया

0
एवरेस्ट फतह कर जिले का नाम रोशन किया

कैरो लोहरदगा: कुडू प्रखण्ड क्षेत्र के ककरगढ़ गांव निवासी बिहार रेजिमेंट के सूबेदार 40 वर्षीय बहादुर पहान पिता स्व. अखला पहान ने देश की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह कर गांव प्रखण्ड जिला ही नही पूरे प्रदेश का नाम रौशन किया है.माउंट एवरेस्ट फतह करने के बाद उन्होंने झारखण्ड का झंडा लहराकर जीत की ख़ुर्शी का इजहार किया.सूबेदार बहादुर पहना की प्रारभिंक शिक्षा गांव के ककरगढ़ विद्यालय,हाई स्कूल की पढ़ाई मराडीह स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई लोहरदगा कालेज में हुई है.वह एक मध्यम परिवार का सदस्य है,घर के सदस्य खेती बाड़ी करते हैं उसका एक लड़का और दो लड़की है.सूबेदार बहादुर पहान कि बूढ़ी माँ राजमुनि देवी ने खुशी का इजहार करते हुए बताया कि जब मैं ये खबर सुनी तो खुशी का ठिकाना नही रहा. आज मेरा बेटा वो काम कर दिया जो सबके बस की बात नही है.मेरे बेटे की इस असाधारण कामयाबी से गांव घर के साथ साथ रिस्तेदारो प्रखण्ड जिले व पूरे झारखण्ड का मान सम्मान बढ़ा है. लोग बधाई दे रहें हैं. हमसब बहुत खुश हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version