आंधी में उजड़ गया आशियाना, बचे परिवार के सदस्य

थाना क्षेत्र के अरू पंचायत अंतर्गत कालेहपाट ग्राम स्थित सरना टोली में बुधवार रात्रि आयी तेज आंधी और बारिश ने गरीब परिवार के आशियाने को उजाड़ दिया

By DEEPAK | June 5, 2025 11:23 PM
feature

सेन्हा.थाना क्षेत्र के अरू पंचायत अंतर्गत कालेहपाट ग्राम स्थित सरना टोली में बुधवार रात्रि आयी तेज आंधी और बारिश ने गरीब परिवार के आशियाने को उजाड़ दिया. स्व. अख्तर अंसारी की पत्नी हसीना खातून का मकान अचानक एसबेस्टर की छत गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया. सौभाग्य से घटना के वक्त घर में सो रहे बच्चे और अन्य परिजन बाल-बाल बच गये. परिजनों ने बताया कि यह हादसा रात लगभग तीन बजे हुआ, जब तेज हवा और बारिश के कारण घर की छत भरभराकर गिर गयी. परेशानियों का सामना कर रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही अरू पंचायत की मुखिया राजश्री उरांव मौके पर पहुंचीं और क्षतिग्रस्त घर का जायजा लिया। उन्होंने हसीना खातून को आपदा राहत सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. मुखिया ने सुझाव दिया कि अंचलाधिकारी के नाम आवेदन, ध्वस्त मकान की फोटो, आधार कार्ड तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ कार्यालय में जमा करें। साथ ही उन्होंने कहा कि वे सीओ से मिलकर सरकारी सहायता दिलाने का प्रयास करेंगी. यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में आपदा के प्रति संवेदनशीलता और त्वरित सरकारी राहत की आवश्यकता को उजागर करती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version