Home झारखण्ड लोहरदगा बच्चे जीवन में कुछ करना चाहते हैं तो शिक्षा ग्रहण करें : प्राचार्य

बच्चे जीवन में कुछ करना चाहते हैं तो शिक्षा ग्रहण करें : प्राचार्य

0
बच्चे जीवन में कुछ करना चाहते हैं तो शिक्षा ग्रहण करें : प्राचार्य

लोहरदगा़ राजकियकृत प्लस टू चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण में स्थित सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया. इसमें 2025 जैक वार्षिक परीक्षा 10वीं तथा 12वीं में उत्तीर्ण टॉप 10 छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से मोमेंटो, मेडल देकर तथा मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया. समारोह में विद्यालय के दसवीं के 10 टॉपर्स हिमांशु कुमार, अरुण कुमार महतो, सोनू मिंज, रोशन कुमार, उज्जवल कुमार ठाकुर, कार्तिक कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह, पंकज, तनीश, राकेश उरांव को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही 12वीं विज्ञान के टॉपर 10 रोशनी मुंडा, सूरज कुमार साहू, सुनैना कुमारी, पुरुषोत्तम उरांव, बुशरा जुनेद, दामिनी कुमारी, ध्रुव प्रसाद साहू, रिया महतो, सुमित कुमार सिंह, सिद्धांत, सुचित कुमार शर्मा को भी सम्मानित किया गया.12वीं कॉमर्स के टॉपर 10 करुणा निधि राम जिला टॉपर, मंजूषा गोप, स्वाति साहू , तन्मय मित्तल, रितिका साहू, साक्षी कुमारी, अनिकेत राज मेहता, रिया कुमारी पाठक, संतोष कुमार, प्रीतम कुमार, काजल कुमारी, अपराजिता कुमारी, रसेल कुमारी साहू को भी सम्मानित किया गया. 12वीं कला 10 टॉपर महक कुमारी, मनीषा कुमारी, रिया प्रजापति, मनीष साहू, ज्योति कुमारी, तनीषा एक्का, सोनी कुमारी, मधु कुमारी, रितु टोप्पो, सुहानी उरांव को भी सम्मानित किया गया. इस समारोह में पूरे सत्र क़े दौरान बाल संसद के प्रधानमंत्री के तौर पर कार्य करने वाली डॉली खत्री को भी मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया. समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थिति थे. समारोह की अतिथि वार्ड पार्षद संगीता कुमारी, दीपक सर्राफ, सुधीर अग्रवाल, शशांक बर्मन उपस्थिति थे. मौके पर वार्ड पार्षद संगीता कुमारी ने कहा कि वह विद्यालय को काफी समय से काफी नजदीक से देख रही है. उन्होंने बताया कि विद्यालय विगत वर्षों में काफी आगे बढ़ चुका है यहां का शैक्षिक माहौल तथा रिजल्ट बेहतर हो गया है. विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार ने बच्चों को कई प्रेरणादायक बातें बतायीं. बताया कि यदि बच्चे जीवन में कुछ करना चाहते हैं तो बिना पूंजी का एकमात्र रास्ता है सफलता प्राप्त करना और वह है शिक्षा. कार्यक्रम में सत्य प्रकाश केशरी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया़ राष्ट्रगान के बाद समारोह का समापन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version