Home झारखण्ड लोहरदगा बेरोकटोक चल रहा अवैध बॉक्साइट खनन

बेरोकटोक चल रहा अवैध बॉक्साइट खनन

0
बेरोकटोक चल रहा अवैध बॉक्साइट खनन

लोहरदगा. झारखंड के लोहरदगा जिले में बॉक्साइट का अवैध धंधा लगातार फल-फूल रहा है. वन क्षेत्रों से अवैध रूप से खनन किया गया बॉक्साइट ओवरलोड ट्रकों में भरकर खुलेआम सड़कों पर दौड़ रहा है. यह स्थिति तब है जब परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा और नियमों के पालन के नाम पर अक्सर सक्रियता दिखाता है. विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, बॉक्साइट ट्रक क्षमता से कहीं अधिक सामग्री लेकर चल रहे हैं और विभिन्न साइडिंगों में इसे डंप कर रहे हैं.जिले भर में नये बॉक्साइट डंपिंग यार्ड धड़ल्ले से खुल रहे हैं. सैकड़ों ट्रक प्रतिदिन बिना तिरपाल ढके और बिना सही कागजात के शहर से गुजर रहे हैं, लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारी इस पर रहस्यमय चुप्पी साधे हुए हैं. सूत्रों का कहना है कि लोहरदगा शहरी क्षेत्र के किस्को मोड़ स्थित एक बॉक्साइट अनलोडिंग साइडिंग का मालिक कथित तौर पर परिवहन विभाग को मैनेज करने के नाम पर प्रति ट्रिप तीन हजार रुपये की वसूली कर रहा है. इसी कारण ओवरलोड बॉक्साइट ट्रकों को परिवहन विभाग नजरअंदाज कर रहा है. परिवहन विभाग की इस संदिग्ध चुप्पी पर अब गंभीर सवाल उठने लगे हैं. इस पूरी अव्यवस्था से सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है. लोहरदगा में भ्रष्टाचार इस कदर हावी हो चुका है कि यह अब शिष्टाचार का रूप ले चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version