Home झारखण्ड लोहरदगा किस्को में झामुमो प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन

किस्को में झामुमो प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन

0
किस्को में झामुमो प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन

लोहरदगा: किस्को प्रखंड मुख्यालय के सामने झारखंड मुक्ति मोर्चा का प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन प्रखंड अध्यक्ष बिनेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई . कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की एवं विशिष्ट अतिथि रामचंद्र गिरि तथा शाहिद अंसारी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि राधा तिर्की ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा माटी की पार्टी है. यह हमेशा गरीबों के कल्याण के लिए काम करती है. मैयां सम्मान योजना और अबुवा आवास योजना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. कहा कि मोदी सरकार आदिवासी विरोधी है. यह झारखंड सरकार द्वारा पारित कर भेजी गई अलग सरना कोड बिल को ठंढे बस्ते में डालकर झारखंडी आदिवासियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय की है. और इसके विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा 27 मई को पूरे झारखंड में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित की गई है. जिसमें भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति अपेक्षित है. मौके पर चमन किसान, मुज्तबा अशरफ, मोइन अंसारी, अनिल उरांव, सिराज अंसारी, गुमला नगेसिया, जेरकु उरांव, स्वस्तीक उरांव, प्रकाश उरांव , हरिशंकर, रंजीत लोहरा, वीरेंद्र उरांव, शाकिर हुसैन , ऐनुल मीर, आजाद खान, हरेंद्र उरांव, रामनंदन भगत, नरेंद्र उरांव, गुलाम जिलानी, वसीम अकरम, इम्तियाज अंसारी, नौशाद हुसैन ,मजीद खान, नौशाद अहमद सहित बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version