Home झारखण्ड लोहरदगा युवा चरित्र निर्माण शिविर का उदघाटन

युवा चरित्र निर्माण शिविर का उदघाटन

0
युवा चरित्र निर्माण शिविर का उदघाटन

लोहरदगा. प्रांतीय आर्य वीरदल व गुरुकुल शांति आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में युवा चरित्र निर्माण शिविर का उदघाटन किया गया. युवा चरित्र निर्माण शिविर में 250 युवा भाग ले रहे हैं. इस शिविर का उद्घाटन माता यशोदा समिति के डॉ प्रतिमा जायसवाल एवं एकल अभियान के अध्यक्ष सतीश जायसवाल व गुरुकुल शांति आश्रम के आचार्य शरद चंद्र आर्य के संयुक्त तत्वावधान में हुआ. मुख्य अतिथि डॉ प्रतिमा जायसवाल ने कहा के अनुशासन ही राष्ट्र को महान बनता है. हमें अपने गुरुओं और माता-पिता का सेवा के साथ-साथ राष्ट्र सेवा के लिए सर्वदा समर्पित रहना चाहिए. आचार्य शरद चंद्र आर्य ने कहा कि आर्य समाज निरंतर समाज को मार्ग दर्शन करने का काम करता है. कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय आर्य वीरदल प्रधान व्यायाम शिक्षक आचार्य आशीष कुमार शास्त्री ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version