नगर परिषद में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

ठेकेदार की कर्मचारी विरोधी रवैया के कारण नगर परिषद लोहरदगा में सोमवार से कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये.

By ANUJ SINGH | May 19, 2025 8:50 PM
an image

लोहरदगा. ठेकेदार की कर्मचारी विरोधी रवैया के कारण नगर परिषद लोहरदगा में सोमवार से कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. कर्मियों को तीन माह का फरवरी से अप्रैल 2025 तक तथा चालकों व सह चालकों का वेतन आज तक भुगतान नहीं किया गया है. हड़ताल में शामिल कर्मियों ने पहले दिन जुलूस निकाला, जो पुरानी नगर पालिका से होते हुए सोमार बाजार, बगड़ू मोड़, शहीद अशफाक उल्लाह खान चौक, बड़ी मस्जिद, अपर बाजार, महात्मा गांधी चौक, मिलन चौक,बरवाटोली चौक, शिवाजी चौक, न्यू रोड, बाबा मठ, शहीद-ए-आजम भगत सिंह चौक, बस स्टैंड ,नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक होते हुए पुनः पुरानी नगरपालिका में पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. जिसकी अध्यक्षता महेश कुमार सिंह ने की. जुलूस में वेतन-भत्ता,सफाई की सामग्री मुहैया कराने संबंधी तथा एनजीओ हटाओ,लोहरदगा बचाओ, सफाई कर्मियों का शोषण-दोहन बंद करो,वेतन का पैसा नगर परिषद देगा तो एनजीओ की जरूरत नहीं है आदि नारा लगा रहे थे. हड़ताल के पहले नगर प्रशासक,जिला प्रशासन तथा राजनीतिक दल के नेताओं, सांसद, पूर्व सांसद, राज्यसभा सांसद तथा पूर्व मंत्री सह विधायक को भी हड़ताल की सूचना देते हुए उनसे न्यायोचित कार्रवाई का गुहार लगाया है. मौके पर कर्मचारियों ने कहा कि हम शौक से हड़ताल नहीं किए हैं. हमें लाचार होकर हड़ताल पर जाने को विवश किया गया है. इसके लिए प्रशासन तथा एनजीओ जिम्मेदार है. क्योंकि वेतन-भत्ता के अलावा उपस्थिति कार्ड, वर्दी, पहचान-पत्र, पीएफ का सूद सहित अद्यतन हिसाब, इएसआइ कार्ड, बीमा, बोनस, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था,सफाई कार्य के लिए झाड़ू,लाॅकडाउन का विशेष भत्ता तथा स्थायी कर्मियों का सेवा-पुश्त खोलकर समान काम का समान वेतन तथा भत्ता एवं प्रोन्नति ,सेवानिवृत्ति के बाद ओल्ड पेंशन आदि नहीं दिया जाता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version