आवास योजना निर्माण में तेजी लाने का निर्देश

प्रखंड परिसर स्थित सभागार में शनिवार को मनरेगा और ग्रामीण आवास योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

By ANUJ SINGH | April 19, 2025 8:59 PM
feature

कुड़ू. प्रखंड परिसर स्थित सभागार में शनिवार को मनरेगा और ग्रामीण आवास योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी बीडीओ सह अंचल अधिकारी मधुश्री मिश्रा ने की. इस दौरान पंचायतवार योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में प्रभारी बीडीओ ने कहा कि बिरसा हरित क्रांति योजना के तहत संचालित आम बागवानी योजना को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप चालू करें. समय पर योजना का क्रियान्वयन होने से लाभुकों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा. बैठक में मनरेगा बीपीओ नितलेन्द्र कुमार, आवास प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार गुप्ता, सुनील चंद्र कुंवर, अवध किशोर प्रसाद, शंकर उरांव, विशाल मिंज, अजय कच्छप, मो. आसिफ, जीतवाहन उरांव, दीपक गुप्ता, रवि कुमार, मनोज कुमार, लक्की उरांव लकड़ा, सुजीत कुमार, अवध ओझा, कृष्णा पासवान सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे. सिंचाई कूप निर्माण मॉनसून से पहले हो पूरा उन्होंने सभी संबंधित पंचायत सचिवों और मनरेगा कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी लंबित सिंचाई कूपों की खुदाई मानसून के पहले पूरी कराई जाये. किसी भी हालत में कार्य अधूरा नहीं रहना चाहिए. जिन पंचायतों में कूप खुदाई कार्य ध्वस्त पाया जाएगा, वहां के जिम्मेवार कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी मवेशी शेड और आवास कार्यों में तेजी लाने का निर्देशमनरेगा योजना से संचालित मवेशी शेड निर्माण कार्य को भी शीघ्र पूरा कर लाभुकों को हैंडओवर करने की बात कही गयी. साथ ही पीडी जनरेशन के लक्ष्य को पूरा करते हुए अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया. अबुआ आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जहां प्रगति धीमी है, वहां स्वयंसेवकों और लाभुकों के साथ समन्वय बनाकर कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने सभी आवासों का जियो टैग कराकर कार्य शीघ्र शुरू कराने का भी निर्देश दिया. कार्य में लापरवाही पर होगी कार्रवाई : बीडीओ प्रभारी बीडीओ ने स्पष्ट कहा कि जो भी कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण नहीं होंगे, या जिन योजनाओं की प्रगति असंतोषजनक पाई जाएगी, उनके लिए संबंधित कर्मियों की जिम्मेदारी तय की जायेगी. योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version