झारखंड आंदोलनकारी महासभा ने सरकार से की वार्ता की अपील

झारखंड आंदोलनकारी महासभा लोहरदगा जिला समिति की बैठक मंगलवार को कार्यकारी जिला अध्यक्ष अमर किन्डो की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

By DEEPAK | May 21, 2025 10:02 PM
an image

लोहरदगा. झारखंड आंदोलनकारी महासभा लोहरदगा जिला समिति की बैठक मंगलवार को कार्यकारी जिला अध्यक्ष अमर किन्डो की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में केंद्रीय समिति के अध्यक्ष राजू महतो, प्रधान महासचिव कयूम खान, महिला संयोजिका विनिता खलखो, एरेन कच्छप, नीरू शांति भगत, जिला संयोजक प्रो. विनोद भगत और गिरिडीह जिला के राजेश वर्मा सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित थे. इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष राजू महतो ने झारखंड सरकार से आंदोलनकारियों के लंबित मामलों पर शीघ्र निर्णय लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों के मामलों को लंबित रखना उचित नहीं है.

श्री महतो ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए अनुरोध किया कि वे आंदोलनकारियों से सीधे वार्ता करें और उनके लिए बनी नियमावली में संशोधन कर जेल जाने की बाध्यता को समाप्त करें. उन्होंने यह भी मांग की कि सभी आंदोलनकारियों को समान रूप से सम्मान, नियोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं का लाभ देने की दिशा में ठोस कार्य किया जाये. श्री महतो ने शिबू सोरेन द्वारा तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को लिखे पत्र के अनुरूप गुरुजी मॉडल लागू करने पर जोर दिया. उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही झारखंड आंदोलनकारियों के हितों की लड़ाई को तेज करने के लिए सभी आंदोलनकारी संगठनों की बैठक कर एक समन्वय समिति का गठन किया जायेगा. जिसमें सर्वसहमति से जिला संयोजक के रूप में प्रो. विनोद भगत, जिलाध्यक्ष अनिल कुमार भगत, कार्यकारी अध्यक्ष अमर किन्डो, सचिव विशेषण भगत व कोषाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर को चुना गया. इसके साथ ही उपाध्यक्ष के रूप में उषा रानी लकड़ा, दीपक वर्मा, सहसचिव अशोक कुमार, सोमनाथ भगत, सहकोषाध्यक्ष मनोज उरांव को चुना गया. इसके अलावा 15 कार्यसमिति सदस्य भी बनाये गये, जिनमें राजमोहन महतो, शिवनाथ टोप्पो, छोटन विश्वकर्मा, आरीफ खान, मंगलेश्वर उरांव, सोमा उरांव, भोला भगत, सुरेश उरांव, चैतू मुंडा, लालदेव टाना भगत, जगदीश उरांव, कुंवर लोहरा, इरूस लकड़ा, सूरज मोहन लकड़ा, मालती टोप्पो शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version