Jharkhand Crime: लोहरदगा में शराबी पति ने पहले कुदाल से किया हमला, फिर पत्थर से कूचकर पत्नी को मार डाला
Jharkhand Crime: झारखंड के लोहरदगा जिले में पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गया. ग्रामीणों से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेकर जांच में जुट गयी है.
By Guru Swarup Mishra | August 20, 2024 4:49 PM
Jharkhand Crime: लोहरदगा (गोपी कुंवर)-लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के भंडरा मलार टोली में बीती रात पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. सबसे पहले पति ने पत्नी पर कुदाल से हमला किया. इसके बाद पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया. सूचना पर पहुंची भंडरा थाने की पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव का पंचनामा कर मामले की जांच में जुट गयी है.
सावन पूर्णिमा पर पूजा के बाद पति ने पत्नी को क्यों मार डाला?
मलार टोली निवासी बेनामी मलार अपनी 35 वर्षीया पत्नी राखी मलार के साथ सोमवार को सावन पूर्णिमा के अवसर पर अखिलेश्वर धाम में पूजा-अर्चना कर घर लौटा था. दिनभर किसी तरह की कोई बात नहीं थी. बेनामी शाम को शराब पीकर घर लौटा. आस-पास के लोगों के अनुसार रात करीब 10.30 बजे किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था. तभी विवाद इतना बढ़ गया कि पति बेनामी मलार ने घर में रखी कुदाल से अपनी ही पत्नी राखी मलार के गले पर हमला कर दिया. कुदाल के हमले से राखी खून से लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ी. राखी की हालत देखकर आरोपी पति बेनामी मौके से भाग खड़ा हुआ.
पुलिस को कैसे मिली वारदात की सूचना?
घर में रातभर राखी घायल अवस्था में पड़ी रही. घर में अन्य सदस्य नहीं होने के कारण उसकी मौत हो गई. सुबह राखी का छोटा बेटा सत्यम मलार पास ही अपने मामा के घर से सुबह घर पहुंचा तो वो अपनी मां को मृत पाया. इसके बाद ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
पति-पत्नी में अक्सर क्यों नोंक-झोंक हुआ करती थी?
भंडरा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. भंडरा थाना प्रभारी अरबिंद सिंह ने घटनास्थल पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया. मृतक राखी के दो पुत्र हैं. दोनों पास ही अपने मामा के घर पर रहते हैं. शराब को लेकर बेनामी और राखी में हमेशा नोंक-झोंक होती रहती थी.
यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .