Jharkhand Crime News: लोहरदगा में शराबी पति ने आपसी विवाद में पत्नी को मार डाला, वारदात के बाद हुआ फरार

Jharkhand Crime News: झारखंड के लोहरदगा जिले में शराब के नशे में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. घटनास्थल से पुलिस ने शव बरामद किया है.

By Guru Swarup Mishra | July 16, 2024 5:07 PM
an image

Jharkhand Crime News: लोहरदगा: लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के पतलो ग्राम में आपसी विवाद में पति ने पत्नी के साथ मारपीट की और उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद पति घर से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कारवाई में जुट गयी है.

अक्सर शराब पीकर झगड़ा करता था पति

स्वर्गीय चतुर चिक बड़ाइक के 55 वर्षीय पुत्र नरेश चिक बड़ाइक ने सोमवार की रात में मामूली विवाद में अपनी पत्नी की हत्या कर दी. वह अक्सर शराब का सेवन करने के बाद लड़ाई-झगड़ा करता था. इसके कारण अक्सर पत्नी लाली देवी ईंट-भट्ठा कमाने चली जाती थी. इस बार भी ऐसा ही हुआ था. पत्नी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ईंट-भट्ठे से कमा कर एक माह पहले घर आई थी. फिर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और पति ने वारदात को अंजाम दे दिया.

घर में सिर्फ पति-पत्नी ही थे

नरेश चिक बड़ाइक शराब के नशे में अपनी पत्नी लीला देवी से झगड़ने लगा. गुस्से में आकर अपनी पत्नी को घर के आंगन में पटक दिया और लात-मुक्के से पीटने लगा. इसके बाद घसीट कर घर के अंदर ले गया. मारपीट में पत्नी के सिर में गहरी चोट लग गयी और शरीर के कई हिस्सों में अंदरूनी चोट लग गयी. इससे पत्नी की मौत हो गयी. मृतका का पुत्र प्रकाश चिक बड़ाइक गांव में ही अपने दोस्त के घर सोने गया हुआ था. घर में सिर्फ दोनों पति-पत्नी ही थे.

मुखिया ने थाने को दी वारदाता की सूचना

हत्या की सूचना ग्रामीणों के माध्यम से मुखिया बंधन उरांव को दी गयी. बंधन उरांव ने सेन्हा थाने की पुलिस को वारदात की खबर दी. घटना की सूचना मिलने पर सेन्हा थाना प्रभारी अजीत कुमार दल-बल के साथ गांव पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गए.

Also Read: Jharkhand Crime: परमजीत गिरोह के कुख्यात बमबाज कार्तिक मुंडा की फ्लैट से कूदकर मौत, पत्नी ने पुलिस पर लगाया ये आरोप

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version