कार की चपेट में आयी बाइक, एक की मौत एक व्यक्ति को रिम्स रेफर किया गया
तेज रफ्तार से आ रही वाहन ने बाइक में मारी टक्कर
By PankajKumar Pathak | March 24, 2020 8:03 PM
लोहरदगा .कुड़ू थाना के सामने मंगलवार शाम इको स्पोट चारपहिया वाहन के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए . दोनों घायलों का कुड़ू में प्राथमिक ईलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है .
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के दो युवक तान गांव निवासी प्रवीण उरांव तथा कैरो थाना क्षेत्र के गितिलगढ़ गांव निवासी रोबीन तिर्की पल्सर मोटरसाइकिल से कुड़ू बस स्टैंड होते हुए अपने घर जा रहे थें . इसी बीच रांची की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही इको स्पोट चारपहिया वाहन ने कुड़ू थाना के मुख्य गेट के समीप जोरदार ठोकर मार दिया.
घटना के बाद चारपहिया वाहन तेज रफ्तार के साथ चंदवा की तरफ भागने में सफल रहा , कुड़ू थाना के सअनि संजय कुमार ने काफी दुर तक पीछा किया लेकिन वाहन भागने में सफल रहा . पुलिस तथा ग्रामिणो के सहयोग से दोनों को सीएचसी पहुंचाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है . एक घायल प्रवीण उरांव की मौत हो गई.
यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .