लोहरदगा़ झारखंड राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ जिला शाखा लोहरदगा की आम बैठक महेश कुमार सिंह जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में समाहरणालय के समक्ष हुई. इसमें नगर परिषद प्रशासक द्वारा 30 जुलाई को दिये गये आश्वासन कि आठ अगस्त तक बकाये वेतन का भुगतान हो जायेगा इसकी समीक्षा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि यूनियन 15 दिन तो क्या पांच महीने से नियमित वेतन भुगतान की मांग करते आ रही है. लेकिन श्री श्याम कंपनी गहरी निद्रा में सोई है. तीन महीना पहले भी नगर प्रशासक पूरे बकाये वेतन के भुगतान का आश्वासन दिये थे. लेकिन वह आश्वासन ढाक का तीन पात निकला. अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो कर्मचारी महासंघ किसी भी दिन से हड़ताल पर जाने को बाध्य होगी, जिसकी जवाबदेही जिला प्रशासन पर होगी. परहेपाठ कतारी बांध में डूबने से युवक की मौत
संबंधित खबर
और खबरें