लोहरदगा़ प्रथम लिटिल चैंप फुटबॉल प्रतियोगिता के अंडर 12 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर राजकीयकृत मध्य विद्यालय किस्को रहा. दूसरे स्थान पर राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय उरुमुरु कूड़ू और तीसरे स्थान पर राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुग्गु पेशरार की टीम रही. अंडर-12 बालिका वर्ग में पहले स्थान पर राजकीयकृत पीएम श्री उत्क्रमित मध्य विद्यालय सराबे कैरो की टीम, दूसरे पर राजकीयकृत मध्य विद्यालय जनवल किस्को व तीसरे स्थान पर राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय टीको कुडू की टीम रही. 64 वें सुब्रतो मुखर्जी कप जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के अंडर-15 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर राजकीयकृत 2 चुन्नीलाल उच्च विद्यालय लोहरदगा, दूसरे स्थान पर राजकीयकृत 2 डॉ अनुग्रह नारायण उच्च विद्यालय कैरो और तीसरे स्थान पर राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुग्गू पेशरार की टीम रही. कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिजीत कुमार ने सभी टीमों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दी. जुलाई से प्रमंडल स्तरीय खेल का आयोजन गुमला में किया गया है. जिसमें जिला स्तर के प्रथम स्थान प्राप्त टीम भाग लेगी. कार्यक्रम में एडीपीओ विनय बंधु कच्छप, आकाश कुमार, जीतेंद्र मित्तल, अरुण साहू, नीलू गोयल, सीमा शर्मा, ओम प्रकाश रंजन सहित खेल प्रशिक्षक उपस्थित थे
संबंधित खबर
और खबरें