लोहरदगा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख व्यापारियों ने खुद बंद की अपनी दुकानें, बोले : जान है, तो जहान है

लोहरदगा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल लोहरदगा के आह्वान पर, अपर बाजार, महावीर चौक, गुदरी बाजार, पतराटोली, मइना बगीचा, साइडिंग, न्यू रोड, मेन रोड ब्लॉक मोड़, किस्को मोड़, कचहरी रोड, इस्ट गोला रोड, तिवारी दुरा रोड आदि सभी इलाकों में स्वत: अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर इस कोरोना महामारी के चैन को तोड़ने की पहल कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2021 1:39 PM
an image

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोहरदगा के व्यापारियों व लोगों ने अपनी दुकानें स्वेच्छा से बंद रखी. लोगों ने कहा कि जान है, तो जहान है. जब सरकार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लाॅकडाउन नहीं कर रही है, तो लोगों का फर्ज बनता है कि अपनी रक्षा स्वयं करें.

लोहरदगा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल लोहरदगा के आह्वान पर, अपर बाजार, महावीर चौक, गुदरी बाजार, पतराटोली, मइना बगीचा, साइडिंग, न्यू रोड, मेन रोड ब्लॉक मोड़, किस्को मोड़, कचहरी रोड, इस्ट गोला रोड, तिवारी दुरा रोड आदि सभी इलाकों में स्वत: अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर इस कोरोना महामारी के चैन को तोड़ने की पहल कर रहे हैं.

लोगों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर इस कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी व्यापारी व आमजनों ने एकता का परिचय देकर एक मिसाल कायम की. व्यापारियों ने कहा कि हम सभी मिल कर इस महामारी से डट कर मुकाबला करेंगे और सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए मास्क लगायेंगे व सामाजिक दूरी बना कर अपना कार्य करेंगे. जब तक यह महामारी खत्म नहीं होती है, तब तक आनेवाले हर रविवार को अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखेंगे. लोगों ने जिला प्रशासन से भी मांग की है कि प्रशासन द्वारा समय-समय पर सभी प्रतिष्ठानों व हर क्षेत्रों पर सैनिटाइजेशन कराया जाये और जहां पर भी कोरोना के लक्षण की हल्की सी भी जानकारी मिलने पर उस जगह पर सारी व्यवस्था सुचारु रूप से कर दिया जाये, जिससे यह संक्रमण किसी को आगे और न फैल सके.

Posted By : Sameer Oraon

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version