लोहरदगा़ भगवान जगन्नाथ महाप्रभु, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के मौसीबाड़ी से अपने धाम लौटते ही नौ दिवसीय रथ यात्रा का समापन हो गया. घूरती रथ यात्रा के अवसर पर सुबह से ही भगवान का विधिवत पूजन पुरोहित मनोज दास, मोहन दास, शैलेश दास, सर्वेश पाठक और आदित्य दास के द्वारा किया गया. पूजा के उपरांत भक्तों के दर्शन के लिए पट खोला गया, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. दोपहर बाद श्रद्धालुओं को भगवान का भोग अर्पित किया गया और प्रसाद वितरण हुआ. ईस्ट गोला रोड स्थित मौसीबाड़ी से श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचते हुए ठाकुरान तालाब स्थित ठाकुरबाड़ी तक पहुंचाया. बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं दिखी. झमाझम पानी के बीच भी भक्त रथ को खींचते नजर आए. इस अवसर पर मेला भी आयोजित किया गया था. जहां बड़ी संख्या में लोगों ने खिलौने, मिठाई और अन्य सामग्री की खरीदारी की. घूरती रथ यात्रा और मोहर्रम पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे. सुरक्षा को लेकर विभिन्न चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें