सेन्हा. नौ दिन तक मौसीबाड़ी में रहने के पश्चात भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा रथ पर सवार होकर अपने धाम लौट आये. रिमझिम बारिश के बीच भगवान को मौसीबाड़ी से ठाकुरबाड़ी तक पहुंचाने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही महिला-पुरुष और बच्चे भगवान के पूजन में लीन रहे. श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की. भगवान का श्रृंगार कर रथ पर विराजमान कराया गया और फिर भक्तों द्वारा उन्हें मुख्य धाम लाया गया. घूरती रथयात्रा में भगवान का रथ खींचने को लेकर श्रद्धालु उत्साहित नजर आयें. जय जगन्नाथ और हरिबोल के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. भक्तों ने भगवान के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किये. बारिश के बावजूद दर्शन के प्रति श्रद्धालुओं में उत्सुकता बनी रही. सभी ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की पूजा कर सुख, समृद्धि और वैभव की मंगलकामना की. प्रखंड क्षेत्र के कोरांबे और सेन्हा में घूरती रथयात्रा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई. इस अवसर पर मेला का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़े-बुजुर्ग, युवा और बच्चे उत्साह के साथ शामिल हुए. बच्चों ने मेले से मिठाई, खिलौने आदि की खरीदारी की. घूरती मेला को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का समुचित इंतजाम किया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें