कुड़ू. एनएफएसएम मिनीकीट योजना और बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत शनिवार को कुड़ू प्रखंड के चार गांवों के लगभग 60 किसानों के बीच निःशुल्क बीज का वितरण किया गया. कृषि फार्म हाउस में संचालित एटिक सेंटर में आयोजित शिविर में मक्का, अरहर और उड़द के बीज बांटे गये. बीटीएम सुनीता टोप्पो ने बताया कि बिरसा योजना के तहत मक्का और एनएफएसएम योजना के तहत अरहर व उड़द के बीज का वितरण किया गया. ककरगढ़ गांव में मक्का, सुकुरहुटू और कोलसिमरी में अरहर, जबकि कुड़ू जामुन टोली में उड़द के बीज वितरित किये गये. बीज वितरण वार्ड सदस्यों की उपस्थिति और पहचान के बाद किया गया. बीटीएम ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से हाइब्रिड बीज नि:शुल्क उपलब्ध करा रही है ताकि कम लागत में अधिक उपज हो सके. ब्लॉक चेन के माध्यम से किसानों का चयन किया गया है. शिविर में बीटीएम सुनीता टोप्पो, एटीएम आभा प्रियांका कच्छप, मुकेश कुमार, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जेएसएलपीएस के सदस्य व किसान मौजूद थे. आज मौसी बाड़ी से वापस लौटेंगे भगवान जगन्नाथ भंडरा़ नौ दिनों तक मौसी के घर में रहने के बाद रविवार को भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ वापस ठाकुरबाड़ी आयेंगे. इसके साथ ही नौ दिवसीय रथ मेला संपन्न हो जायेगा. मौसी बाड़ी में प्रवास के क्रम में श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के विभिन्न स्वरूपों का दर्शन किये.
संबंधित खबर
और खबरें