बारिश से बाजार प्रभावित, किसानों को नुकसान

मंगलवार को अपराह्न चार बजे से शाम छह बजे तक हुई मूसलाधार बारिश ने साप्ताहिक बाजार में आये लोगों और दुकानदारों को परेशानी में डाल दिया.

By ANUJ SINGH | April 15, 2025 9:05 PM
feature

भंडरा. मंगलवार को अपराह्न चार बजे से शाम छह बजे तक हुई मूसलाधार बारिश ने साप्ताहिक बाजार में आये लोगों और दुकानदारों को परेशानी में डाल दिया. बारिश के चलते पूरा बाजार क्षेत्र कीचड़ से भर गया और लोग इधर-उधर छिपते नजर आये. दुकानदार अपने सामान को बचाने में मशगूल रहे. लगातार चार-पांच दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. किसानों की मुश्किलें भी बढ़ गयी हैं. गेहूं सहित अन्य रबी फसलें तैयार अवस्था में हैं, लेकिन बारिश के चलते किसान कटाई और फसल को सुरक्षित घर तक लाने में असहाय महसूस कर रहे हैं. बारिश से बाजार की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी. नालियों के जाम होने और जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बाजार में जगह-जगह पानी भर गया. वहीं, लगन का समय चलने के कारण कई घरों में शादी-विवाह जैसे कार्यक्रमों की तैयारियों पर भी इसका असर पड़ा है. रोजाना हो रही बारिश से आयोजनकर्ताओं को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों और किसानों ने प्रशासन से जल्द जल निकासी की व्यवस्था और मौसम के अनुसार राहत उपायों की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version