लोहरदगा. रविवार को झखरा कुंबा सभागार में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा, लोहरदगा जिला समिति की अगुवाई में बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सोमदेव उरांव ने की, जबकि संचालन जिला सचिव सुकेनदर उरांव ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर रूढ़िजन्य जनजातीय प्रथा को बैनर-पोस्टर पर अंकित कर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा. सभी से मिल-जुलकर जोर-शोर से कार्यक्रम मनाने की अपील की गयी. बैठक में सभा के जिला समिति और कोर कमेटी के सदस्य बिरसा उरांव, सोमे उरांव, मंगलदास उरांव, बंदे उरांव, बिहारी भगत, ज्ञान मुंडा, रवि महली, रेणु उरांव, कृष्ण उरांव, जयंती उरांव, राजमनी उरांव, विशनी उरांव, प्रमीला उरांव, सुनीता उरांव समेत कई लोग मौजूद थे. धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज की जयंती 27 को
संबंधित खबर
और खबरें