नवोदय पूर्ववर्ती छात्र संघ ने कैंडल मार्च निकाला

नवोदय विद्यालय पूर्ववर्ती छात्र संघ ने पावरगंज चौक तक पहलगाम में हुए बेगुनाहों के बेरहमी से हत्या के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला.

By ANUJ SINGH | April 27, 2025 8:14 PM
an image

लोहरदगा. नवोदय विद्यालय पूर्ववर्ती छात्र संघ ने पावरगंज चौक तक पहलगाम में हुए बेगुनाहों के बेरहमी से हत्या के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला. इस मार्च में नवोदय विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र शामिल हुए. आतंकवादियों को सजा दिलाने तथा उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग के नारे लगाते हुए यह सुभाष चौक पर जमा हुए और आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. पूर्ववर्ती छात्र संघ ने केंद्र सरकार से मांग की कि आतंकवादियों और उनके आकाओं को ढूंढ कर ऐसी सजा देनी चाहिए की दोबारा इस तरह की घटना करने से पहले अंजाम को सोचकर उनकी रूह कांप जाये. पूर्ववर्ती छात्र संघ के अध्यक्ष कलिंदर उरांव ने कहा कि यह घटना बहुत दुखद और कायराना है. निहत्थे आम नागरिकों पर गोलियां बरसाना मानवता के खिलाफ है. सचिव सागर वर्मा ने कहा की पहलगाम में हुए कायरना आतंकी हमले ने हम सब की आत्मा को झकझोर दिया है. आज जो मोमबत्तियां हमारे हाथों में है,वह केवल रोशनी नहीं बल्कि उम्मीद की किरण है कि न्याय मिलेगा और एक बेहतर, सुरक्षित और आतंक से मुक्त भारत की उम्मीद है. हमें यह संकल्प लेना है कि हम एकजुट हैं, एकजुट रहेंगे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से आफताब अख्तर, कलिंदर उरांव,सागर वर्मा, गुलाम जिलानी,विजय महतो, नेसार अंसारी, इमरान खान, निकेश उरांव सहित बड़ी संख्या में सैकड़ों नवोदय पूर्ववर्ती छात्र संघ के विद्यार्थी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version