भंडरा. प्रखंड के सभागार कक्ष में अबुआ आवास योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर पंचायत सचिव, पंचायत सहायक व रोजगार सेवक की बैठक बीडीओ प्रतिमा कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक की कार्यवाही प्रारंभ होते ही बीडीओ ने क्षेत्र के नौ पंचायतों में वर्ष 2023-24 के अबुआ आवास योजना की समीक्षा की. उन्होंने उपस्थित सभी पंचायत सचिव से बारी-बारी से योजना के कार्य की जानकारी ली. कहा कि किसी भी सूरत में राज्य सरकार की ओर से गरीबों को दिया जाने वाले आशियाना के खिलाफ एक भी नहीं सुनी जायेगी. जिस तरह से लाभुकों के बैंक खाते में प्रथम, द्वितीय किस्त की राशि भेजी जा रही है, ठीक उसी के अनुरूप कार्य किया जाना है. लाभुक राशि का अगर उठाव कर चुपचाप बैठे हैं, तो उसे कदापि बर्दास्त नहीं किया जायेगा. लापरवाही के कारण निर्माण कार्यों में तेजी नहीं लायी जा रही है. प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें. उन्होंने कहा कि पुराने स्तर पर अगर आप सभी के प्रयास से कार्य को पूर्ण कर दिया जाता है, तो ठीक उसी के अनुरूप में वैसे लाभुकों को भी सत्यापन के तौर पर इसका लाभ दिया जाना है. उन्होंने सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजनाओं को बेहतर तरीके से पूरा करने पर कड़ा निर्देश दिया. कहा कि हरहाल में पंचायत स्तर पर जानकारी दें, ताकि स्वयं निरीक्षण कर सकूं. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजनाओं की भी समीक्षा कर आवश्यक टिप्स दिये. कहा कि आज भी क्षेत्र में कई ऐसे लाभुक हैं, जो आवास निर्माण का कार्य आधार में छोड़ चुके हैं. लाभुकों की मनमानी किसी भी सूरत में नहीं चलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें