फोटो.आंगनबाड़ी बंद कर वापस लौटती सेविका. किस्को. परहेपाठ पंचायत क्षेत्र अंतर्गत किस्को थाना के पीछे स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में अगर जाना है, तो कीचड़ में जाना जरूरी है. यहां संचालित आंगनबाड़ी केंद्र तक जाने के लिए एकमात्र सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है. जिस कारण बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. जो बच्चे केंद्र पहुंच भी रहे हैं, उन्हें आंगनबाड़ी पहुंचने में भारी परेशानी हो रही है. उक्त सड़क किनारे थाना का नाली होने व पानी निकासी के लिए स्थान नही होने के कारण नाली का पानी भी सड़क में चली आती है. जिससे दुर्गंध भी लोगों को परेशान करती है. शिकायत के बाद भी संबंधित अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधि सड़क दुरुस्त करने में ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिससे सड़क दुर्घटना की संभावना है. कीचड़ में गिरने से कई बार बच्चे चोटिल हो रहे हैं. जिसके चलते अब अभिभावक बच्चों को आंगन बाड़ी केंद्र भेजने से बच रहे है. आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचने के लिए 200 मीटर सड़क बनाने की मांग की लम्बे समय से लोग कर रहे है. आंगनबाड़ी केंद्र के सामने गंदगी और कीचड़ से बच्चों को परेशान होना पड़ता है.आंगनबाड़ी सेविका ने बताया कि यहां बच्चे आने से डरते है, क्योंकि कई बच्चें इन दिनों बारिश की वजह से चिकनी मिट्टी में फिसल कर गिरकर चोटिल हो चुके हैं. जिला स्तर के अधिकारियों को भी इसकी रिपोर्ट भेजी जा चुकी है,लेकिन अधिकारी खामोश हैं.
संबंधित खबर
और खबरें