लोहरदगा. जिले के भंडरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहरदगा-रांची मुख्य मार्ग पर भैया गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए लोग परेशान रहे. एंबुलेंस से घायलों को भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. बताया जाता है कि मेला से लौट रहे स्कूटी सवार और भंडरा की ओर जा रहे पल्सर बाइक में भिड़ंत होने से हादसा हुआ. खबर लिखे जाने तक मृत युवक की पहचान नहीं हो पायी थी़ सदर अस्पताल में भर्ती झुलसी महिला का शव नाले में मिला लोहरदगा. तीन दिन पहले आग में झुलसी महिला का शव रविवार को सदर अस्पताल के नाले से बरामद किया गया. नाले में मिला शव सदर अस्पताल के बेड नंबर चार पर भर्ती मरीज की है. बताया गया कि खाना बनाने के दौरान झुलसी महिला राजमुनी उरांव को तीन जुलाई को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार दोपहर बाद वह अचानक लापता हो गयी थी. सदर अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने भी उसे नाले की ओर जाते नहीं देखा. रविवार को सफाई कर्मियों ने नाले में शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकालकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. महिला अस्पताल से नाले तक कैसे पहुंची, यह अब तक रहस्य बना हुआ है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा.
संबंधित खबर
और खबरें