लोहरदगा: मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन किया गया. भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष समेला भगत के नेतृत्व में आयोजित इस संगोष्ठी में देश में लगातार होने वाले चुनावों के आर्थिक बोझ और विकास पर पड़ने वाले प्रभावों पर विस्तृत चर्चा हुई. महाविद्यालय की प्राचार्या प्रीति कुमारी गुप्ता ने एक राष्ट्र, एक चुनाव के देश के लिए संभावित लाभों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि इस प्रणाली से न केवल सरकारी खर्चों में कमी आयेगी, बल्कि विकास कार्यों को भी गति मिलेगी. जिलाध्यक्ष समेला भगत ने छात्रों से आग्रह किया कि वे इस महत्वपूर्ण विषय पर अपने घरों और समाज में चर्चा करें. भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय पंकज ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव प्रणाली देश के हित में है. उन्होंने बताया कि आजादी के बाद लगभग 15-20 वर्षों तक लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होते थे, लेकिन राजनीतिक परिस्थितियों में बदलाव के कारण यह परंपरा टूट गयी. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि बार-बार चुनाव होने से देश को अरबों रुपये का नुकसान होता है और विकास कार्य बाधित होते हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के अनुसार, पिछले चुनावों में लगभग 4000 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. संगोष्ठी का संचालन आचार्या नीतू कुमारी ने किया. रितेश कुमार पाठक और सनोज कुमार साहू ने भी कार्यक्रम में सहयोग दिया. महाविद्यालय के छात्रों राधिका कुमारी और उज्जवल देवघरिया ने भी एक राष्ट्र, एक चुनाव पर अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं और शिक्षक उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें