पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देना बंद करे : सचिन कुमार

भारतीय जनता पार्टी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मशाल जुलूस साइडिंग बस स्टैंड से पावर गंज चौक तक निकाला.

By VIKASH NATH | April 23, 2025 9:40 PM
an image

भारतीय जनता पार्टी ने आतंकी हमले के विरोध में मशाल जुलूस निकाला फोटो मशाल जुलूस में शामिल भाजपाई लोहरदगा. भारतीय जनता पार्टी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मशाल जुलूस साइडिंग बस स्टैंड से पावर गंज चौक तक निकाला. जिसकी अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सचिन कुमार साहू ने की. मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनीर उरांव ने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा मंगलवार दोपहर पर्यटक स्थल पहलगाम में पर्यटकों को घूम घूमकर बेहद करीब से गोलियां मारी गयी. इसमें 28 लोगों की मौत और दो दर्जन से ज्यादा घायल हो गये हैं. मृतकों में एक इजराइल व इटली के भी नागरिक शामिल है. पिछले ढाई दशक में यह कश्मीर में पर्यटकों व श्रद्धालुओं पर अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला है. हमले के बाद फरार हुए आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षा बल ने भी बड़ा अभियान छेड़ दिया है. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि आतंकवादियों ने देश को चुनौती दी है और ईंट का जवाब पत्थर से दिया जायेगा तथा पूरा मुल्क एकजुट है. भाजपा नेता संजय बर्म्मन ने कहा कि यह हमला पहलगाम में नहीं बल्कि देश में है और सरकार इसे इजरायल की तरह तथा एक और सर्जिकल स्ट्राइक करने की आवश्यकता है. भाजपा नेता पवन तिग्गा ने कहा कि आतंकी हमले के जिम्मेदारी लश्कर-ए- तैयबा के मुखौटा संगठन द रेजिस्टेंस फोर्स (टीआरएफ) ने ली है. मैं केंद्र सरकार से आग्रह करता हूं कि इस आतंकी संगठन को जल्द से जल्द हमला करे. नगर संयोजक सत्यम कुमार ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले में जिन परिवार ने अपनी प्रियजनों को खो दिया है उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. मौके पर दिलीप पटनायक, हर्षनाथ महतो, दीपक सराफ, सुकरू उरांव, रश्मि टोप्पो, शशि नंदन भगत, शिव भगत, लाल निरंजन नाथ शाहदेव, अशोक खत्री,अशोक कसकर, गुंजन अग्रवाल, अभिमन्यु कुमार, विनोद राय, निधिकांत प्रसाद, हैप्पी कुमार, मनीष गुप्ता, मनोज कुमार, राजकुमार वर्मा, जगनंदन, ओम गुप्ता,, प्रदीप कसकर, नवीन कुमार टिंकू, राजकिशोर महतो, शंकर प्रजापति, अजय पंकज, अनिल उरांव, बजरंग करवा, मीणा बाखला,समेला भगत, देवाशीष कार, राजकुमार, प्रकाश नायक, प्रद्युमन पाठक, आर्यन चौधरी, सुनील अग्रवाल, प्रियांशु कुमार, सुशील पटनायक, कपिल मिश्रा, विपुल तमेडा, गणेश साहू, प्रवीण ठाकुर, लक्ष्मी नारायण भगत, जितेंद्र महतो, आकाश वर्मा, अमित शर्मा, सत्यदेव सिंह, पहलवान सिंह, अजय सोनी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version