
कैरो. प्रखंड मुख्यालय स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों डिहाड्रेशन के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. प्रखंड क्षेत्र में 44000 हजार जनसंख्या के लिए एक मात्र उप स्वास्थ्य केंद्र है. प्रखंड क्षेत्र का तापमान गुरुवार को दोपहर में लगभग 38 से 39 डिग्री हो गया. ऐसे में प्रखंड कार्यालय, बैंक व अन्य कार्यों के लिए प्रखंड मुख्यालय आने-जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी को लेकर उप स्वास्थ्य केंद्र के डॉ राकेश कुमार का कहना है बारिश रुकने के बाद जिस प्रकार गर्मी पड़ रही है लोगों को इससे बचने की आवश्यकता है अन्यथा लू व डिहाइड्रेशन का शिकार हो सकते हैं. लू से बचाव के लिए दिन भर में कम से कम 5 से 6 लीटर पानी का सेवन करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है