लोहरदगा. झारखंड राज्य क्रिकेट द्वारा आयोजित तथा लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित झारखंड राज्य अंतर जिला अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी के मैच में रांची ने सरायकेला खरसांवा को छह विकेट से पराजित कर दिया. स्थानीय बलदेव साहू महाविद्यालय क्रिकेट स्टेडियम में बारिश से बाधित निर्धारित 30 ओवर के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सरायकेला खरसावां की टीम 26.01 ओवर में 99 रन बनाकर ऑल आउट हो गये. टीम की ओर से प्रवीण कुमार ने 25 रन मोहित ने 18 रन तथा प्रिंस कुमार ने 17 रन का योगदान दिया. रांची की ओर से गेंदबाजी करते हुए हर्ष कुमार ने छह ओवर में एक मेडन रखते हुए 13 रन देकर पांच विकेट लिया. शिवम राज ने दो विकेट लिया. जवाबी पारी खेलने उतरी रांची की टीम 14.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाकर मैच को जीत लिया. रांची की ओर से अक्षय राज पांडे ने 28 रन नाबाद अंकित कुमार ने 23 रन और वैभव ने 21 रन का योगदान दिया. सरायकेला खरसावां की ओर से गेंदबाजी करते हुए शुभम कुमार ने दो विकेट लिया. रांची के हर्ष कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में जेएससीए से प्रति नियुक्त टीमआरडीओ राजेश कुमार झा तथा एलओ अमलेश कुमार सिंह ने उन्हें 5000 रु का नकद पुरस्कार तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
संबंधित खबर
और खबरें