सहियाओं ने दिया सही आहार का संदेश

परहेपाठ पंचायत भवन में पोषण पखवाड़ा के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहियाओं ने जागरूकता अभियान चलाया.

By ANUJ SINGH | April 15, 2025 9:02 PM
feature

किस्को. परहेपाठ पंचायत भवन में पोषण पखवाड़ा के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहियाओं ने जागरूकता अभियान चलाया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को पोषण, स्वास्थ्य और सही आहार की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का उद्देश्य कुपोषण को जड़ से खत्म करना और समुदाय को संतुलित आहार के प्रति जागरूक करना था. अभियान के दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बच्चों, गर्भवती और धात्री महिलाओं के लिए पोषणयुक्त आहार, एनीमिया से बचाव तथा कुपोषण के दुष्प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी. उपस्थित महिलाओं को बताया गया कि किस तरह से सादा घरेलू भोजन में भी आवश्यक पोषक तत्व शामिल किए जा सकते हैं. कार्यक्रम में पूआ, पकवान, मिष्ठान, हरी सब्जियों आदि के माध्यम से संतुलित आहार का महत्व समझाया गया. लोगों को बताया गया कि सही पोषण न केवल बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए आवश्यक है, बल्कि पूरे परिवार को स्वस्थ रखने के लिए भी जरूरी है. इस कार्यक्रम में परहेपाठ पंचायत के किस्को, जनवल, छतर टोली, दरंगा टोली, गुड़गुड़िया, हीरदे टोली, होंदगा और लालपुर केंद्रों की आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं सहियाएं सबिहे जन्नत, सामना खातून, सबीना परवीन, कल्याणी देवी, मोसरत परवीन, लहसनिया उरांव, बालकृष्णी देवी, तरन्नुम परवीन, हसीदा खातून और तेतरी देवी सक्रिय रूप से शामिल रहीं. कार्यक्रम के अंत में महिलाओं और बच्चों से पोषण संबंधी प्रश्न पूछे गये और उन्हें सही उत्तर देने पर उत्साहित किया गया. सभी ने इस अभियान की सराहना की और कहा कि इस तरह की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचनी चाहिए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version