संजय सर्राफ बने झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री व प्रवक्ता

संजय सर्राफ बने झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री व प्रवक्ता

By SHAILESH AMBASHTHA | July 10, 2025 9:48 PM
feature

लोहरदगा. जिला मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व उपाध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता संजय सर्राफ को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का प्रांतीय संयुक्त महामंत्री एवं प्रांतीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है. इस मनोनयन पर लोहरदगा जिला मारवाड़ी सम्मेलन एवं श्री रानी सती मंडल की ओर से हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामना दी गयी है. जिला मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री शुभम शर्मा ने श्री सर्राफ को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने सामाजिक कार्यों में अपनी कुशल कार्यशैली से पूरे झारखंड में एक अलग पहचान बनायी है. संजय सर्राफ मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व सचिव, श्री रानी सती मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष सहित कई सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं में विभिन्न पदों पर रहकर उल्लेखनीय जनसेवा और सामाजिक कार्य कर चुके हैं. उनकी कार्यकुशलता और संघर्षशीलता से निश्चित रूप से जिला मारवाड़ी सम्मेलन को लाभ मिलेगा. उल्लेखनीय है कि अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन देश की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था है, जिसकी स्थापना वर्ष 1935 में हुई थी. बधाई देनेवालों में सम्मेलन के जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, रानी सती मंडल के अध्यक्ष शिवप्रसाद राजगढ़िया, सीताराम सर्राफ, विनय पोद्दार, पवन पोद्दार, पवन सर्राफ, किशोर बंका, निखिल सर्राफ, रामप्रकाश मोदी, जयप्रकाश शर्मा, सूरज पोद्दार, अवधेश मित्तल, चांदमल पोद्दार, निशांत सर्राफ, मनीष राजगढ़िया, शुभम शर्मा, कन्हैया राजगढ़िया, संदीप पोद्दार, विमल बंका, अमर पोद्दार, रुपेश चौधरी, अनिल मोदी, शैलेश पोद्दार, चंदन राजगढ़िया, भास्कर शर्मा, अनुराग पोद्दार, प्रतीक पोद्दार और अतुल सर्राफ शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version