किस्को. किस्को प्रखंड के आनंदपुर पोखरा टोली में पानी पंचायत योजना के अंतर्गत भूमि संरक्षण विभाग द्वारा कराये जा रहे तालाब मरम्मत कार्य में गंभीर अनियमितता सामने आयी है.. ग्रामीणों का आरोप है कि बिना किसी वास्तविक खुदाई कार्य के, महज दिखावटी काम कर तालाब मरम्मत को पूरा दिखा दिया गया है. ग्रामीणों ने इस संबंध में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय मापदंड के अनुसार तालाब की 12 फीट खुदाई होनी थी, लेकिन वास्तव में एक इंच तक खुदाई नहीं की गयी. मात्र मेड़ की कटाई कर खानापूर्ति कर दी गयी है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि तालाब के नाम पर किसानों के खेतों से मिट्टी उठाकर उन्हें नुकसान पहुंचाया गया है. प्रवेश और निकासी के लिए जो मेड़ काटा गया है, उसमें भी मानक से कमजोर (तीन नंबर) ईंटों का उपयोग किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें