तालाब मरम्मत के नाम पर घोटाला

मि संरक्षण विभाग द्वारा कराये जा रहे तालाब मरम्मत कार्य में गंभीर अनियमितता सामने आयी है

By ANUJ SINGH | May 19, 2025 8:48 PM
an image

किस्को. किस्को प्रखंड के आनंदपुर पोखरा टोली में पानी पंचायत योजना के अंतर्गत भूमि संरक्षण विभाग द्वारा कराये जा रहे तालाब मरम्मत कार्य में गंभीर अनियमितता सामने आयी है.. ग्रामीणों का आरोप है कि बिना किसी वास्तविक खुदाई कार्य के, महज दिखावटी काम कर तालाब मरम्मत को पूरा दिखा दिया गया है. ग्रामीणों ने इस संबंध में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय मापदंड के अनुसार तालाब की 12 फीट खुदाई होनी थी, लेकिन वास्तव में एक इंच तक खुदाई नहीं की गयी. मात्र मेड़ की कटाई कर खानापूर्ति कर दी गयी है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि तालाब के नाम पर किसानों के खेतों से मिट्टी उठाकर उन्हें नुकसान पहुंचाया गया है. प्रवेश और निकासी के लिए जो मेड़ काटा गया है, उसमें भी मानक से कमजोर (तीन नंबर) ईंटों का उपयोग किया जा रहा है.

20 लाख की योजना शक के घेरे में

इस तालाब मरम्मत योजना की प्राक्कलित राशि लगभग 20 लाख रुपया बताया जा रहा है. लेकिन जिस प्रकार बिना खुदाई और गुणवत्ता की अनदेखी कर कार्य पूरा दर्शा दिया गया है. उसने घोटाले की आशंका को बल दिया है. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि विभागीय अधिकारी एक बार भी कार्य स्थल पर नहीं पहुंचे, और न ही मॉनिटरिंग की गयी.

विभाग को जानकारी देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी, जिससे ग्रामीणों में गहरा रोष है. यह मामला अब स्थानीय स्तर से ऊपर जाकर जिला प्रशासन और भ्रष्टाचार निवारण इकाई के लिए एक चुनौती बन सकता है।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version