विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को मिला प्रशिक्षण

विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को मिला प्रशिक्षण

By SHAILESH AMBASHTHA | July 10, 2025 9:56 PM
feature

लोहरदगा. झारखंड शिक्षा परियोजना लोहरदगा के तत्वावधान में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से बीआरपी और सीआरपी मास्टर प्रशिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण डाइट चीरी, लोहरदगा में संपन्न हुआ. प्रशिक्षण के दौरान चर्चा की गयी कि विद्यालय प्रबंधन समिति विद्यालय के समग्र विकास की एक अहम कड़ी है. इसे प्रभावी और मजबूत बनाना अत्यंत आवश्यक है. जिले के सभी बीआरपी और सीआरपी को पलाश मॉड्यूल के अनुसार प्रशिक्षण दिया गया. ये मास्टर ट्रेनर आगे चलकर विद्यालय स्तर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को प्रशिक्षित करेंगे. प्रशिक्षण कार्यक्रम में पलाश मॉड्यूल के आधार पर विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गयी. इनमें विद्यालय प्रबंध समिति की भूमिका और दायित्व, नयी शिक्षा नीति 2020, निःशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, बाल अधिकार, पोक्सो एक्ट, बाल विवाह अधिनियम, प्रोजेक्ट रेल, प्रोजेक्ट इम्पैक्ट, प्रयास योजना, लेखा संधारण, स्वास्थ्य और स्वच्छता, विद्यालय विकास योजना, मध्याह्न भोजन योजना, आदर्श विद्यालय, मेरा विद्यालय मेरा अभियान, ड्रॉपआउट रोकथाम, शिशुपंजी अद्यतनीकरण और यू-डायस आदि शामिल हैं. कार्यक्रम में प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को इन सभी विषयों पर व्यावहारिक और तकनीकी जानकारी प्रदान की ताकि वे आगे प्रभावी रूप से प्रशिक्षण दे सकें. सफाई नहीं होने से लगा गंदगी का अंबार, नगर परिषद उदासीन लोहरदगा. शहरी क्षेत्र के पतरा टोली शांति आश्रम के आसपास के इलाकों में नगर परिषद द्वारा नियमित सफाई नहीं किये जाने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जगह-जगह झाड़ियां उगी है. जिसके कारण बरसात में सांपों का बसेरा बन गया है. जिससे आसपास के लोग परेशान हैं. नगर परिषद के द्वारा सिर्फ शहर के मुख्य इलाकों की सफाई की जाती है. उप नगरीय क्षेत्र या फिर अन्य इलाकों को नजर अंदाज किया जाता है. इन इलाकों में सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. जबकि नागरिकों से नगर परिषद होल्डिंग टैक्स सहित अन्य कर वसूलता है. नागरिकों में नगर परिषद की इस भेदभावपूर्ण नीति से आक्रोश बढ़ता जा रहा है. लोगों का कहना है कि नगर परिषद को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करनी चाहिए. बरसात का मौसम है ऐसे में सिर्फ खानापूर्ति कर अपने कर्तव्य की इतिश्री करना सही नहीं है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version