साइंस ओलिंपियाड में सफल प्रतिभागी हुए सम्मानित

साइंस ओलिंपियाड के विजेताओं के सम्मान में होली फेथ पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | May 19, 2025 8:43 PM
an image

लोहरदगा. साइंस ओलिंपियाड के विजेताओं के सम्मान में होली फेथ पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यकरम में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. होली फेथ पब्लिक स्कूल टिको में साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित सत्र 2024 – 2025 मे साइंस ओलिंपियाड व मैथ ओलंपियाड परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों के सम्मान में समारोह का आयोजन करते हुए सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. सफल प्रतिभागियों के बीच प्रमाणपत्र व मेडल वितरण किया गया, इसमें जोनल रैंक, जिला रैंक व स्कूल लेवल और क्लास रैंक के विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक अशोक कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. निदेशक के साथ-साथ सभी शिक्षकों ने बच्चों को प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि जब तक हम कोशिश करते रहेंगे तब तक सफलता हमारी कदम चूमती रहेगी. जवाहर मिश्रा ने बताया कि AI विज्ञान के क्षेत्र में एक क्रांति ला रहा है, यह जटिल डेटा का विश्लेषण तेजी से करता है. रिसर्च में नयी खोज को बढ़ावा देता है. दवाइयों की खोज, जलवायु पूर्वानुमान व अंतरिक्ष अध्ययन को अधिक सटीक व प्रभावशाली बना रहा है. सफल प्रतिभागियों में कक्षा एक से मंटू यादव, प्रियांशु यादव ,समर अंसारी, हम्माद अंसारी, कक्षा दो से लक्ष्मी उरांव, लाइबा रहमती, रोशनी परवीन, रीता कुमारी, उज्जवल कुमार, कक्षा तीन से एनिमा उरांव, श्वेता कुमारी, आतिफ आलिया, नूरी नगमा, अलकमा नाज, जूही परवीन, हरि ओम,अंकुश भगत, अनमोल उरांव, फरहान अख्तर, अल्तमस खान, अमोस लकड़ा, किशन कुमार, कक्षा चतुर्थ से महाराविश सब्बा, आकांक्षा उरांव, श्वेता उरांव, स्मृति उरांव, अल्फिया नाज, सना कौशर, सोनम कुमारी, कक्षा पंचम से आयशा फातिमा, जूही कुमारी, अनुप उरांव, साक्षी उरांव, कक्षा षष्ठ से अल्तमस इमाम, कक्षा सप्तम से सृष्टि कुमारी, कक्षा नवम से शिफा नगमा कक्षा दशम से महिमा कुमारी, प्रीति कुमारी, मोनिका टाना भगत, अलका कुमारी, मेघा उरांव, कल्याणी उरांव, सालीक अनस,अलका उरांव, मेहविश रफीक खान, रंजन उरांव, तस्मीन परवीन तथा अन्य शामिल हैं. जोनल रैंक के लिए प्रमाणपत्र व गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले में कक्षा प्रथम से फरहान अंसारी, प्रियांशु यादव अस्फा नाज,आदर्श कुमार, समर अंसारी, मंटू यादव, अलकमा परवीन, कक्षा द्वितीय से प्रीतम उरांव, अनुराग उरांव, शैलेश पहन, दिव्यांशु यादव, लाइबा रहमती, रीता कुमारी, लक्ष्मी उरांव, रोशनी परवीन, आयुष उरांव शामिल हैं. विद्यालय टॉपरों व प्रमाणपत्र व मेडल प्राप्त करने वाले में कक्षा प्रथम से नैना नूरी कक्षा द्वितीय से आरव लोहार, कक्षा षष्ठ से जालिश अंसारी व क्लास सप्तम से शगुफ्ता सुमन शामिल हैं. इसके साथ-साथ कुछ शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इनमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवि शंकर मिश्रा, जवाहर मिश्रा, मोहम्मद नूर हसन, पूजा कुमारी,आस्था कुमारी व आरती मिश्रा शामिल हैं. मौके पर विद्यालय के जवाहर मिश्रा ,कलावती मिश्रा, रोहित कुमार वर्मा, मोहम्मद नूर हसन, अरुण कुमार,रुखसार फातिमा, आस्था कुमारी, रिया कुमारी, रीता ठाकुर, ललिता देवी, सीमा कुमारी, सोनी कुमारी, प्रियंका मिश्रा, सेजल कुमारी,आरती मिश्रा, अनीता देवी, तलबिया परवीन तथा अन्य शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version