शिव प्रसाद साहू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट पांच मार्च से होगा

लोहरदगा जिले के बलदेव साहु कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में 5 मार्च से 8 मार्च तक स्वर्गीय शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 8:04 PM
an image

लोहरदगा. लोहरदगा जिले के बलदेव साहु कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में 5 मार्च से 8 मार्च तक स्वर्गीय शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है.इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन पूरी तरह से जुटा हुआ है. लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि इस टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यों की आठ टीमें भाग लेंगी. यह प्रतियोगिता आइपीएल की तर्ज पर आयोजित की जा रही है, जिससे लोहरदगा के क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. आयोजन की भव्यता को देखते हुए स्टेडियम के पवेलियन में जिले के दिवंगत क्रिकेटरों के सम्मान में विशेष स्टैंड बनाये गयेे हैं. महिलाओं के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गयी है, ताकि वे भी आराम से इस प्रतियोगिता का आनंद उठा सकें. दर्शकों और खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 27 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.प्रतियोगिता का उद्धघाटन 5 मार्च को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश करेंगे. वही शाम क़ो बॉलीवुड सिंगर अमित गुप्ता द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. इसी दिन बॉलीवुड अभिनेता एवं सांसद शत्रुघ्न सिन्हा दूसरे मैच का उद्धघाटन करेंगे. आठ मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. श्री साहू ने बताया कि इस अवसर पर लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से महिला खिलाड़ियों को कीट्स और सामाजिक कार्य कर रही महिलाओं को इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीनें भेंट की जाएंगी.इसकी सूची तैयार की जा रही है. इसमें सभी समुदाय की महिलाएं होंगी. फाइनल मैच से पहले भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह और सुरेश रैना के बीच प्रदर्शनी मैच खेला जायेगा. इस टूर्नामेंट में झारखंड के कई मंत्री और विधायक भी शामिल होंगे. जिससे यह आयोजन और भी भव्य होगा. आठ मार्च को होने वाले फाइनल मैच और पूरे टूर्नामेंट का लोहरदगा और आसपास के क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमी भरपूर आनंद उठायेंगे. यह आयोजन पुरी तरह निःशुल्क है. किसी तरह का टिकट या इंट्री फिस नहीं रखी गयी है. उन्होंने बताया कि यहां सुरक्षा के भी व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. लोग अनुशासन बनाए रखें.उन्होंने कहा कि यह आयोजन शानदार होगा. मौके पर आलोक राय, नेयाज मल्लिक,आशिष कुमार, भाष्कर दास,संदीप गुप्ता भी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version