राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने मांग दिवस मनाया

झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की राज्य कमेटी के निर्णयानुसार सदर अस्पताल लोहरदगा के समक्ष मंगलवार को मांग दिवस मनाया गया.

By DEEPAK | May 21, 2025 10:06 PM
an image

लोहरदगा. झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की राज्य कमेटी के निर्णयानुसार सदर अस्पताल लोहरदगा के समक्ष मंगलवार को मांग दिवस मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता रोशनी टोप्पो ने की.उन्होंने मांग दिवस को संबोधित करते हुए तमाम कर्मियों की एकजुटता पर बल दिया. जिला सचिव महेश कुमार सिंह ने महासंघ की 22 सूत्री मांगों को विस्तार से रखा. जिसका समर्थन तमाम उपस्थित सदस्यों ने किया. श्री सिंह ने नौ जुलाई को होने वाली राष्ट्र व्यापी हड़ताल के औचित्य पर प्रकाश डाला तथा 17 सूत्री मांगों की पूरी जानकारी सदन को दिया. जिसमें सबसे ज्यादा कर्मचारी विरोधी 04 लेबर कोड को बताया. मूसलाधार बारिश के बाद कर्मचारी अपनी मांगों के लिए आंदोलनरत रहे. कर्मचारियों ने वर्षों से कार्यरत रहने वाले को परमानेंट करने,समान काम का समान वेतन, सभी प्रकार के कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद ओल्ड पेंशन, लोहरदगा जिला में कट रहे टीडीएस पर रोक लगाने योग्य चतुर्थवर्गीय को तृतीय वर्ग में प्रोन्नति,रिक्त पदों पर परमानेंट नियुक्ति,स्कीम वर्करों को स्थायी कर्मियों का दर्जा सहित कई मांगों से संबंधित संलेख मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव झारखंड सरकार रांची को उपायुक्त लोहरदगा के माध्यम से समर्पित किया गया. मांग दिवस को मो जफर आलम, सच्चिता शाहदेव वरदानी वेक,रूकैया बेगम, चांदमुनी तिर्की, मोनिका उरांव, सीमा दुलारी कुजूर आदि ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version