लोहरदगा़ राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण, प्राथमिक शिक्षा निदेशालय और स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश पर अभिलाषा कक्षा में एक दिवसीय जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ. यह प्रशिक्षण उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिला संसाधन समूह के सदस्यों के लिए आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि राजीव रंजन, बीइइओ, लोहरदगा और विशिष्ट अतिथि राज्य नोडल पदाधिकारी जावेद अनवर ने कार्यक्रम की शुरुआत की. प्रशिक्षण का संचालक एसआरजी प्रशिक्षक शिवकुमार प्रजापति तथा जुबेर अख्तर ने किया. राज्य नोडल पदाधिकारी ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि, जिले में साक्षरता की स्थिति, लक्ष्य और नवभारत साक्षरता समिति की भूमिका पर विस्तार से बात की. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी लोहरदगा जिले को नवा बिहान साक्षरता समिति के प्रयास से सत्येन मित्रा लिटरेसी अवार्ड मिल चुका है और इस क्षेत्र में जिले ने काफी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. उन्होंने सर्वेक्षण कार्य, असाक्षरों को शिक्षा से जोड़ने की प्रक्रिया, पठन-पाठन केंद्रों के संचालन और जन चेतना केंद्र की गतिविधियों पर चर्चा की गयी. जिला संसाधन समूह के सभी सदस्य प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी से समन्वय कर ऑनलाइन सर्वेक्षण कार्य में सक्रिय भागीदारी करने की बात कही. प्रशिक्षकों के द्वारा बताया कि जिले में सत्र 2025-26 में 28899 असाक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य तय किया गया है, इनमें शिक्षकों के साथ जिला स्तर के सभी पदाधिकरियों कर्मियों की अहम भूमिका होगी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी बीपीओ, संबंधित सीआरपी, कंप्यूटर ऑपरेटर, एमआइएस ऑपरेटर, संबंधित क्लर्क, संबंधित शिक्षक आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें