किस्को. पेशरार प्रखंड के मुंगो गांव निवासी सात वर्षीय बच्ची अलीना कुमारी की मौत पानी टैंक में डूबने से हो गयी. घटना 18 मार्च को बिहार के समस्तीपुर ईंट भट्ठा में घटी. जिसमें बच्ची अपनी मां- अंजली भगत औऱ पिता मुमन भगत के साथ भट्ठा गयी थी और खेलने के दौरान समीप में ही स्थित पानी टैंक में डूब गयी, जिसमें बच्ची की मौत हो गयी.घटना की जानकारी लोगों को कुछ देर बाद हुई तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी. हालांकि बाद में टैंक से बच्ची को निकाल कर स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं इस दौरान स्थानीय हेसाग पंचायत की मुखिया कुलदीप तिर्की पीड़ित परिवार के प्रति दु:ख व्यक्त करते हुए आपदा के तहत मिलने वाले राशि दिलाने का भरोसा दिया.
संबंधित खबर
और खबरें