लोहरदगा. अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के अदलिया कमेटी ने रविवार को अंजुमन कार्यालय में सदर अब्दुल रउफ अंसारी, सेक्रेटरी शाहिद अहमद बेलू, नायब सदर सैयद आरीफ हुसैन, सहसचिव अल्ताफ कुरैशी, सहसचिव अनवर अंसारी, ऑफिस सेक्रेटरी मौलवी अबुल कलाम तैगी, मोहम्मद यासीन कुरैशी, मो. दानिश अली एवं असगर तैगी की उपस्थिति में अदलिया में विभिन्न चार विवादों का निबटारा किया गया. पहले मामले में लोहरदगा न्यू रोड निवासी अमजद खान एवं उसकी पत्नी बालूमाथ (लातेहार) निवासी समीना खातून के बीच विवाद को सुलझाते हुए सभी लेन-देन क्लियर कराया गया. दूसरा मामला लोहरदगा जिले के कुड़ू निवासी साबिर अंसारी व कुड़ू निवासी सफीक अंसारी के बीच जमीन को लेकर चली आ रही विवाद को आपसी सुलहनामे के साथ सुलझाया गया. तीसरा मामला लोहरदगा शहरी क्षेत्र निवासी साबिर खलीफा एवं अन्य के बीच चली आ रहे विवाद को आपसी सहमति बनाकर विवाद का निपटारा किया गया. जबकि चौथा मामला लोहरदगा जिले अंतर्गत किस्को परहेपाट निवासी पति-पत्नी के बीच के विवाद को सुलझाते हुए निबटारा गया. मौके पर सदर अब्दुल रउफ अंसारी एवं सचिव शाहिद अहमद ने लोहरदगा जिले के मुसलमानों से आग्रह किया है कि अपने आपसी विवादों को थाना, कोर्ट कचहरी से पहले कोशिश करें कि अपने-अपने अंजुमन से संपर्क कर मामलों का निपटारा करायें. अगर वहां भी मामले का निपटारा नहीं हो पाये, तो नि:संकोच लोहरदगा अंजुमन इस्लामिया के अदलिया में आएं, सभी तरह के मामलों का निबटाने की कोशिश होगी.
संबंधित खबर
और खबरें