मजदूरी करने पहुंचे मजदूर ने छात्र के साथ हाथापाई की

झारखंड शिक्षा परियोजना के अधीन प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में मरम्मत तथा भवनों के मेंटनेंस का कार्य चल रहा है.

By DEEPAK | March 11, 2025 8:54 PM
an image

कुड़ू. झारखंड शिक्षा परियोजना के अधीन प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में मरम्मत तथा भवनों के मेंटनेंस का कार्य चल रहा है. भवन निर्माण कार्य मे रंगाई-पुताई करने पहुंचे एक मजदूर ने विद्यालय के एक छात्र के साथ हाथापाई करते हुए अभद्रता किया. इसकी जानकारी मिलने के बाद परिजन मंगलवार को विद्यालय पहुंचे तथा मजदूर पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया. सूचना के बाद कुड़ू पुलिस तथा शिक्षा विभाग के एक कर्मी मौके पर पहुंचे व मजदूर पर कार्रवाई का भरोसा दिया. इसके बाद ग्रामीण वापस लौट गये. बताया जाता है कि झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में मरम्मत कार्य चल रहा है, इसके तहत विद्यालय भवन में रंगाई-पुताई से लेकर वाल पुट्टी, दीवार लेखन व अन्य कार्य शामिल हैं. ठेकेदार ने पेटी में लोहरदगा के एक पेटी कांट्रेक्टर को काम दिया है. वाल पुट्टी करने के लिए पिछले एक सप्ताह से मजदूर विद्यालय पहुंच रहे हैं. सोमवार को एक मजदूर ने पंचम कक्षा के छात्र को अकेला पाकर उसके साथ हाथापाई किया. साथ ही अभद्रता किया. इतना ही नहीं विद्यालय के शिक्षकों के खिलाफ भी गलत टिप्पणी किया. दोपहर बाद स्कूली छात्र ने पूरे मामले की जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा शिक्षकों को दिया. मामले की जानकारी सोमवार शाम परिजनों तथा गांव वालों को हो गया. इसके बाद मंगलवार को गांव वाले विद्यालय पहुंचे तथा मजदूर को खोजने लगे. इसकी सूचना पुलिस तथा शिक्षा विभाग को दी गयी. मौके पर कुड़ू पुलिस व शिक्षा विभाग के एक तकनीकी कर्मी पहुंचे. विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस को लिखित सूचना देकर विद्यालय के छात्र से हाथापाई तथा अभद्रता करने वाले मजदूर पर कार्रवाई करने को लेकर लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version