Home झारखण्ड लोहरदगा सांसद ने राजेश केरकेट्टा का शव लाने में किया सहयोग

सांसद ने राजेश केरकेट्टा का शव लाने में किया सहयोग

0
सांसद ने राजेश केरकेट्टा का शव लाने में किया सहयोग

लोहरदगा. राजेश कुमार केरकेट्टा पिता जुनस केरकेट्टा कैमो पतरा टोली लोहरदगा का रहने वाला था .वह गुजरात में मजदूरी करने गया था. जहां सोमवार सुबह 7:30 बजे उसकी मौत हो गयी.रसाल केरकेट्टा स्वर्गीय राजेश केरकेट्टा का भाई इसकी सूचना सांसद सुखदेव भगत को देते हुए उसका शव लोहरदगा लाने के लिए प्रशासन से राशि उपलब्ध कराने की मांग किया. सांसद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लोहरदगा उपायुक्त से वार्ता कर शव लाने के लिए राशि उपलब्ध कराने को कहा. उपायुक्त ने श्रम अधीक्षक को विभागीय प्रक्रिया पूरा कर शीघ्र परिजनों को राशि उपलब्ध कराने का दिया निर्देश. स्वर्गीय राजेश केरकेट्टा नील मेटल जेबीएम कंपनी विटाहा लाल अहमदाबाद में काम करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version