
कुड़ू. पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के वरीय नेता रघुवर दास मंगलवार शाम को सड़क मार्ग से मेदिनीनगर से रांची जाने के क्रम में कुड़ू में रुके तथा भाजपा नेताओं में जोश भरते हुए राज्य की सत्ताधारी झामुमो, कांग्रेस तथा राजद सरकार पर हमला बोले. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य की ठगबंधन सरकार की असलियत जनता जान चुकी है. झूठे वादे करके सत्ता में पहुंचने वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुखिया तथा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में एक से बढ़कर एक घोटाले उजागर हो रहे हैं. झारखंड में दिल्ली से बड़ा शराब घोटाला हुआ है, लेकिन बलि का बकरा तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय कुमार चौबे को बनाया गया है. विनय कुमार चौबे तो एक मोहरा है. शराब घोटाले की जांच सीबीआइ से कराने का काम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को करना चाहिए. भाजपा के शासनकाल में झारखंड का चहुंमुखी विकास हो रहा था. मौके पर नवीन कुमार टिंकू, धीरज प्रसाद, विश्वजीत भारती,बरूण बैठा, सरजु कुमार साहू, रामखेलावन राम, राजू कुमार रजक, आकाश कुमार राजा, रामअवतार प्रसाद गुप्ता तथा अन्य भाजपा नेता तथा कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है