Home झारखण्ड लोहरदगा ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन सौंपा

ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन सौंपा

0
ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन सौंपा

किस्को. पाखर पंचायत अंतर्गत सरना पाठ क्षेत्र में बालाजी कंपनी द्वारा अवैध रूप से पेड़ों की कटाई का मामला सामने आया है. इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण बीरन नगेसिया, पिता स्व. मंगरा नगेसिया सहित अन्य ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त को आवेदन देकर पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. बीरन नगेसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त भूमि लीज पर बालाजी कंपनी को दी थी, जहां पर 15 से 20 फलदार पेड़ लगे हुए थे. ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी ने बिना किसी सरकारी अनुमति के कई पेड़ों की कटाई करवा दी है, जिससे पर्यावरणीय नुकसान के साथ-साथ स्थानीय धार्मिक भावनाएं भी आहत हुई हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाये, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगायी जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version