घाटी क्षेत्र से लोहा ब्रैकेटिंग की चोरी, दुर्घटना की आशंका

घाटी क्षेत्र से लोहा ब्रैकेटिंग की चोरी, दुर्घटना की आशंका

By SHAILESH AMBASHTHA | July 20, 2025 8:10 PM
an image

लोहरदगा. जिले के पेशरार प्रखंड जाने वाले पथ पर घाटियों और जंगलों में लगे लोहा ब्रैकेटिंग की चोरी कई किलोमीटर तक चोरों ने कर ली है़ आबादी वाले क्षेत्रों में यह चोरी नहीं हुई है, परंतु सुनसान इलाकों में ब्रैकेटिंग गायब कर दी गयी है. इससे आने वाले दिनों में बड़ी दुर्घटना की आशंका जतायी जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन इस घटना को गंभीरता से ले तो चोरी किया गया लोहा बरामद हो सकता है, क्योंकि इस तरह के लोहे का उपयोग ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं होता. उन्होंने पुलिस से चोरों को गिरफ्तारी कर जेल भेजने की मांग की है, ताकि आम लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. पेशरार मार्ग पर कई घुमावदार मोड़ हैं, जिनके पास गहरी खाइयां हैं. सेफ्टी प्लेट हटने से खतरा और बढ़ गया है. अंजुमन इस्लामिया की पहल पर मरीज को मिला रक्त भंडरा. पलामू जिला झाबर की एक मरीज को लोहरदगा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान अचानक ओ पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता पड़ी. मरीज के परिजन रक्त की व्यवस्था को लेकर बेहद परेशान थे. इस बीच उन्होंने अंजुमन इस्लामिया प्रखंड कमेटी भंडरा के सदर आफताब आलम से संपर्क किया. मामले को गंभीरता से लेते हुए आफताब आलम ने तुरंत अंबेरा निवासी सदर बाबर अंसारी से संपर्क किया. बाबर अंसारी ने एक यूनिट रक्तदान कर मरीज की जान बचाने में सहयोग किया. बाबर अंसारी ने कहा कि हमारी टीम संकट की घड़ी में जरूरतमंदों को रक्तदान कर मदद करती है. इस कार्य को मानवता की सेवा मानते हैं. अंजुमन इस्लामिया की इस तत्परता की प्रशंसा हो रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version