सेन्हा. सेन्हा थाना क्षेत्र के टेंगरिया,चमडु एवं डोका ग्राम से नामजद वारंटियों को गिरफ्तार किया गया. तीनों आरोपी अलग अलग मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे थे. जिसके विरुद्ध अनुभागीय न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा संज्ञान में लेते हुए वारंटियों के विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी करते हुए सेन्हा पुलिस को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया था. जिसके आलोक में सेन्हा पुलिस जीआर 455/19 के तहत टेंगरिया निवासी राजेन्द्र महतो का 45 वर्षीय पुत्र विफेश्वर महतो को जीआर 563/20 के तहत तथा चमडु निवासी स्वर्गीय सकुन्द नायक के 49 वर्षीय पुत्र आरोपी मोहन नायक को और जीआर 496/22 के तहत डोका निवासी स्वर्गीय बंधना भगत के 55 वर्षीय पुत्र आरोपी सुशील भगत उर्फ सलीम भगत को गिरफ्तार कर मेडिकल जांचोपरांत न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए सेन्हा पुलिस के द्वारा जेल भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें