Home झारखण्ड लोहरदगा लोहरदगा शहर में 16 मई भाजपा के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्रा

लोहरदगा शहर में 16 मई भाजपा के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्रा

0
लोहरदगा शहर में 16 मई भाजपा के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्रा

फोटो बैठक करते भाजपाई लोहरदगा. जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आतंकवादी घटना के बाद भारत के सैनिकों ने केंद्र सरकार के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. इस कार्रवाई में दर्जनों आतंकवादी एवम पाकिस्तानी सैनिक मारे गये. दर्जनों घायल हुए. इससे घबड़ा कर पाकिस्तान त्राहि माम करने लगा और युद्ध रोकने की गुहार लगाने लगा. इसे भारत की जनता अपनी जीत मानते हुए पूरा देश में तिरंगा यात्रा निकाल अपनी खुशी मना रही है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई ने प्रदेश के निर्देश पर जिला अध्यक्ष मनीर उरांव की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कार्यालय में बैठक कर 16 मई दिन शुक्रवार को शहर में तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया है. बैठक में तिरंगा यात्रा को सभी भूतपूर्व सैनिकों,सामाजिक संगठनों , व्यवसाययों, शिक्षा संस्थानों एवम क़ानूनविदों की अगुवाई में करने का निर्णय लिया गया. तिरंगा यात्रा प्रातः 8 बजे अग्रसेन भवन से निकलकर गुदरी बाजार,बड़ा तालाब, अमलाटोली होते हुए पावरगंज तक जाएगी. बैठक में पूर्व के कार्ययोजना की समीक्षा करते हुए सभी मंडलों में 20 मई को तिरंगा यात्रा निकालने का निर्देश दिया गया. मौके पर जिला अध्यक्ष मनीर उरांव, पूर्व अध्यक्ष राजकिशोर महतो, उपाध्यक्ष हर्षनाथ महतो,बाल कृष्णा सिंह, महामंत्री संजय कुमार, बिनोद राय, मीणा बाखला,विजय सोनी,मिथुन तमेडा,सचिन कुमार सत्यम कुमार,मंडल अध्यक्ष अशोक साहू, विवेक चौहान,राजेन्द्र महतो, विश्वजीत भारती, रामकुमार खेरवार,राजकुमार मुंडा सुरेश बैठा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version